Amazing Facts in Hindi: दोस्तों आज हम आपको अपनी पोस्ट में दिमाग हिला देने वाले 20 रोचक तथ्यों के बारे में बता रहे है, यकीन मानिए यह ऐसे तथ्य हैं जिसे जानकर आपको लगेगा कि यह सच हो ही नहीं सकते पर फेक्ट यह है की यह सब सच है। तो चलिए आप सभी को बतलाते हैं 20 Amazing Facts in Hindi , 20 दिमाग हिला देने वाले रोचक तथ्यों के बारे में….
Amazing Facts in Hindi
1. सिगरेट लाइटर की खोज माचिस से पहले की गई थी।
2. वैज्ञानिक द्वारा किए गए सर्वेक्षण के अनुसार हम सबके सपने में आने वाले हर एक फेस (चेहरे) को हम सब ने एक बार जरूर देखा होता है।
3. दाएं हाथ से लिखने वाले लोग बाएं हाथ से लिखने वाले लोगों की तुलना में औसतन 9 साल ज्यादा जीते हैं।
4. एप्पल कंपनी के फाउंडर स्टीव जॉब्स की कार पर कभी भी नंबर प्लेट नहीं लगी थी।
उत्तर कोरिया के अजब गजब कानून
5. तितलियां किसी चीज का स्वाद अपने पैरों से चखती है।
6. एक औसतन मनुष्य के लिए अपनी ही कोहनी को चाट पाना असंभव है। जो लोग कोहनी वाला तथ्य पढ़ रहे हैं, उनमें से 75 परसेंट से अधिक लोग अपनी कोहनी चाटने की कोशिश करेंगे।
7. आपको जानकर यह हैरानी होगी की हम सभी का जन्म 300 हड्डियों के साथ होता है। पर 18 साल तक होते होते हड्डियां जुड़कर 206 रह जाती है।
8. पुरुषों के शर्ट के बटन राइट साइड और औरतों के शर्ट का बटन लेफ्ट साइड पर होते हैं।
9. चमगादड़ गुफा से निकलते समय हमेशा बाएं हाथ मुड़ते हैं।
10. महिलायें हमेशा हर दिन औसतन 20000 शब्द बोलती है, जो पुरुषों की औसत से १००० या 2000 नहीं बल्कि 13000 शब्द ज्यादा होता है।
11. दोस्तों आप कुर्सी पर बैठकर अपने दाएं पैर से गोला बनाइए और साथ ही अपने दाएं हाथ से हवा में सिक्स(6) लिखिए, आपके पैरों की दिशा बदल जाएगी।
11. आपको जानकर यह हैरानी होगी चीटियां कभी भी सोती नहीं है।
12. ठंडे पानी की अपेक्षा गर्म पानी ज्यादा तेजी से बर्फ में बदलता है। इसे Mpemba effect कहते हैं।
13. रात में सोते वक्त सपने तो हम सभी देखते हैं लेकिन सपने से जुड़ा फैक्स यह है की, हम सभी को कभी भी यह याद नहीं रहता कि हमारा सपना कहां से शुरू हुआ था।
14. ताश के पत्तों में जो राजा होते हैं वह इतिहास के किसी न किसी राजा को दर्शाते हैं। जैसे:
Spades (हुकुम) किंग डेविड
Clubs (चिड़ी) सिकंदर महान
Hearts (पान) सर सेलेमेन
Diamond (ईट) जूलियस सीजर
15. 92 % लोग सिर्फ हस देते है जब उन्हें सामने वाले की बात समझ नहीं आती…
16. दोस्तों आपको जानकर के बहुत ही ज्यादा हैरानी होगा कि धरती पर जितना भार सारी चीटीयों का है उतना ही सारे मनुष्यों का है।
17. कोका कोला शुरू में हरे रंग का हुआ करता था। Amazing Facts in Hindi
आँखों के बारे में हैरान कर देने वाली जानकारी
18. हम सभी अपने पूरे जीवनकाल के दौरान नींद में भिन्न-भिन्न तरह के 70 कीट खा जाते हैं।
19. दुनिया में सबसे ज्यादा प्रयोग किया जानेवाला पासवर्ड 12345 है।
20. जब हम सब झूठ बोलते हैं तो नाक गर्म हो जाती है।
तो दोस्तों यह था 20 बहुत ही ज्यादा रोचक तथ्य। आशा करते हैं आपको हमारा यह पोस्ट Amazing Facts in Hindi पसंद आया होगा। हमारा यह पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद॥
Hii,
Very Helpful Article.
Thanks For Sharing us.
bhut achha lga padhkar achhi knowledge mila
aise hi article post karte rahe tank you
Wah bhut achha facts hai… Sach me jisse padhkar dimag hil jaye.. Bhut hi achha facts hai
aswome fact very good
Nice
bahut hi badhiya jankari di gayi hai. Thank you for sharing
5 minuts me kuch gyan toh milla thank you bhai
Ajeeb hai bhai….Gajab jaankari hai
Lajawab 👌👌
Its really nice yr
me: Aman Raftar
ChatpataGyan
awesome Fact
I read your blog daily Your blog gives very interesting hindi facts except this blog i read so many other blogs
for all the other readers I suugest them to check the link which i provide also
Bikul gazab ke facts Hain ye – read more amazing facts in Hindi – wtf hindi.
Very good facts
all interesting facts
thanks for provide this
bhot badhiya
kya me ise mere videos me use kar sakta hu?
I like this post…
Interesting facts
nice article sir
Bhut acchi information Di Apne.
thanks for amazing info
vary nice good information
Amazing facts in hindi -500 +facts
चमगादड़ों की विशेष बातें।
nyc information
jabardast tathya
Its really helpful facts and a blog for those readers who wants to know about historical things.