Badam Ke Fayde In Hindi: दोस्तों आज हम आपको अपने इस पोस्ट में बताने जा रहे हैं प्रोटीन विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर बादाम के कुछ फायदे के बारे में…
Amazing Benefits Of Almonds In Hindi
बादाम का फायदा-1 Badam Ke Fayde In Hindi
आज के आधुनिक समय में बहुत से लोग ऐसे हैं जो मधुमेह यानी डायबिटीज जैसी समस्या से पीड़ित हैं। और जिसके कारण उन लोगों की लाइफ बहुत अधूरी सी होती चली जा रही है। तो उन सभी लोगों के लिए बादाम बहुत ही ज्यादा फायदेमंद चीज है। इसलिए ऐसे लोगों को प्रतिदिन नियमित रूप से दो से तीन बार बादामों का सेवन अवश्य करना चाहिए। क्योंकि बादाम अपने गुणों के कारण रक्त में मौजूद शुगर के लेवल को नियंत्रित रखता है। जिससे मधुमेह की समस्या में आपको अधिक आराम मिलता है।
बादाम का फायदा-2 Badam Ke Fayde In Hindi
बादाम कोलेस्ट्रॉल कम करता है साथ ही मांसपेशियों को शक्ति भी प्रदान करता है। इसके लिए पांच बादाम, पांच काली मिर्च और 11 तुलसी के पत्ते पीस लीजिए, अब इस मिश्रण को चौथाई कप पानी(1/4) में अच्छी तरह मिला लीजिए। इसे रोजाना पीने से हृदय संबंधित सभी रोगों में लाभ मिलता है।
यह भी पढ़ें:– पानी पीने के फायदे और नुकसान Benefits of Drinking Water Tips in Hindi
बादाम का फायदा – 3 Badam Ke Fayde In Hindi
यदि आप रोजाना सुबह उठकर बादाम का सेवन छिलके के साथ करते हैं तो इससे आपकी इम्यूनिटी पावर यानी की रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत तेजी से बढ़ने लगती है। शरीर की वह शक्ति जो आपको अनेक रोगों से बचाती है जिसके कारण आपका शरीर लंबे समय तक रोग मुक्त तथा स्वस्थ बना रहता है। इसलिए हर व्यक्ति को रोजाना बादाम जरूर खाना चाहिए।
बादाम का फायदा-4 Badam Ke Fayde In Hindi
नेत्र ज्योति सिर दर्द कमजोरी और स्मरण शक्ति के लिए भी बादाम बहुत ही गुणकारी औषधि है। इसके लिए आपको रात को पांच बादाम और एक चम्मच खसखस पानी में भिगोकर छोड़ दीजिए। बादाम का छिलका उतार लीजिए अब यह बदाम को खसखस के साथ पीस लीजिए। अब इस पिसे हुए मिश्रण को एक गिलास ठंडा दूध में मिलाइए। साथी ही इसमें दो तीन केसर की पत्तियां और स्वादानुसार चीनी मिला लीजिए। इसे रोजाना पीने से नेत्र ज्योति, सिर दर्द, कमजोरी और स्मरण शक्ति सभी में बहुत लाभ मिलता है।
बादाम का फायदा-5 Badam Ke Fayde In Hindi
खांसी जुखाम और साइनसाइटिस के लिए भी बादाम बहुत ही अच्छी औषधि है। 50 ग्राम बादाम 10 ग्राम काली मिर्च और 25 ग्राम चीनी मिलाकर पीस लीजिए। इस मिश्रण की एक चम्मच रोजाना रात को सोते समय गर्म दूध के साथ लेने चाहिए। इससे खांसी जुखाम साइनसाइटिस बहुत जल्दी ठीक हो जाते हैं।
बादाम का फायदा-6 Badam Ke Fayde In Hindi
कब्ज जैसे पेट के जटिल रोगों में भी बादाम अत्यंत लाभदायक है। एक चम्मच बादाम का तेल एक गिलास गर्म दूध में मिला लीजिए। यह दूध सुबह और रात को पीना चाहिए। इससे कब्ज यानी कॉन्स्टिपेशन Constipation जल्दी ही ठीक हो जाता है।
बादाम का फायदा-7 Badam Ke Fayde In Hindi
आज की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है मोटापा, जिससे लगभग सभी लोग परेशान हैं। और सभी इससे छुटकारा पाना चाहते हैं। शरीर में अधिक अनावश्यक चर्बी जमा हो आने के कारण शरीर बहुत भद्दा दिखने लगता है। तो आपके लिए इस भद्देपन यानी मोटापा को दूर करने का सबसे सरल उपाय यह है कि आप रोजाना दो से तीन बादाम का सेवन करें। आपकी शरीर में जमा चर्बी बहुत ही तेजी से घटने लगेगी। और आपको कुछ ही दिनों में मोटापे जैसी समस्याओं से निजात मिल जाएगी।
बादाम का फायदा-8 Badam Ke Fayde In Hindi
एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर बादाम फोड़े फुंसियों को भी ठीक करता है। इसके लिए एक बादाम को पीस लीजिए थोड़ा सा पानी मिलाकर इसका पेस्ट बना लीजिए। बादाम के इस पेस्ट को फोड़े फुंसी पर लगाकर थोड़ी रूई लगाकर पुल्टिस या पट्टी बांध लीजिए। इसे रोजाना करने से छोटे बड़े सभी प्रकार के फोड़े फुंसी ठीक हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें:- उचित सही व्ययाम के पांच जरुरी सलाह 5 Simple Exercise Tips In Hindi
उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको हमारा यह पोस्ट ‘Amazing Benefits Of Almonds In Hindi‘ पसंद आया होगा आपको हमारा पोस्ट पसंद आता है तो हमारे पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए। धन्यवाद
Almond ke bare me Bahut hi badhiya info dene ke liye thanks
Bahut Hi achhi post share ki hai aapne…padhkar maja bhi aaya hai knowledge bhi mili. thanks.
Awesome, bahut hi acchi jankari hai badam ke bare isse hum apne baccho ke sath share kare ge taki wo badam kahaye….