Top 10 Best Thriller Movies of All Time: दोस्तों थ्रिलर मूवीज ऐसी मूवीज होती है जो आपको मूवीस देखते वक्त अंदर से थ्रिल कर दे यानी कि जब तक आप मूवी देख रहे हैं तब तक तब तक आप एक्साइटिड होते रहे कि अब मूवी में आगे क्या होगा हॉलीवुड में फर्स्ट एवर थ्रिलर मूवीज (Thriller Movies) आई थी साल 1929 में जिसका नाम था ‘ब्लैकमेल’ जिसे लिखा था अल्बर्ट हिस्कॉक ने तो अगर आपको भी थ्रिलर मूवीस देखना पसंद है तो आपको जान लेना चाहिए बेस्ट थ्रिलर मूवीज के बारे में तो आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे टॉप 10 थ्रिलर मूवीज ऑफ ऑल टाइम “Top 10 Best Thriller Movies of All Time” तो चलिए शुरू करते हैं
और फैंड्स, इस पोस्ट में बताई गयी सारी फिल्मे आपको इंटरनेट पर हिंदी में मिल जाएगी जिन्हे आप आसानी से डाउनलोड कर के देख सकते है
Top 10 Best Thriller Movies of All Time
10 Equilibrium (2002)
यह फिल्म रिलीज हुई थी 2002 में इस फिल्म में शुरुआत होती है फ्यूचर से जहां पर तीसरी विश्वयुद्ध खत्म हो चुका है और अब उस दुनिया पर राज कर रहे हैं फैसी सोसायटी और उनका लीडर है द फादर तो यह एक ऐसी जगह है जहां पर बुक्स म्यूजिक फिलिंग्स और इमोशन अलाउ नहीं है वहां पर आप कुछ भी Fell नहीं कर सकते के इमोशंस को दूर करने के लिए गवर्नमेंट उन लोगों को देती है Crojiym नाम का ड्रग्स इस मूवी के हम किरदार में हैं क्रिस्टन बेल जोकि जॉन क्रिस्टियन का किरदार निभाते हैं
फिल्म में आगे दिखाया जाता है कि जॉन क्रिस्टियन की लाइफ चेंज होने लगती है जब वाले ना बंद कर देता है Crojiym नाम के ड्रग्स को तो इससे आगे क्या होता है इसे आप इस फिल्म में देखेंगे इस मूवी को मिस मत कीजिएगा क्योंकि यह मूवी बिल्कुल भी predictable नहीं है Best Thriller Movies of All Time
9 Taken (2008)
फिल्म टेकन की स्टोरी स्लो होती है इस फिल्म में अहम किरदार में हैं Liam Neeson जो कि इस फिल्म में एक सीआईए एजेंट की भूमिका निभाते हैं जिसका नाम ब्रायन मिल्स है
इस फिल्म की कहानी कुछ इस प्रकार है कि जब यह अपने जॉब से रिटायर होकर अपनी 70 साल की बेटी किम के साथ रह रहा होता है इसके बाद हम मूवी में आगे देखते हैं की किम जाती है अपने फ्रेंड्स के साथ पैरिस तब ब्रायन को पता चलता है कि उसकी बेटी को किसी ने किडनैप कर लिया है और उसके पास सिर्फ 96 घंटे हैं अपनी बेटी को बचाने के लिए परफेक्ट थ्रिलर सिचुएशन कि क्या समय रहते ब्रायन अपने बेटी को बचा पाता है या नहीं
8 Prisoners (2013)
यह मूवी आई थी 2013 में मूवी के कास्ट में है Huge Jackman और Jake Gyllenhaal इस मूवी की शुरुआत में Keller Dovre की 6 साल की बेटी वह हो जाती है मिसिंग अपने फ्रेंड के साथ इसके बाद यह केस जाता है Jake Gyllenhaal के पास जिन्होंने कैरेक्टर प्ले किया है डिटेक्टिव लौकी का इसके बाद फिल्में शुरू हो जाता है दोनों लड़कियों के मिसिंग की तहकीकात शुरू दोस्तों मैं आपको बतला दूं कि यह मूवी थोड़ी स्लो जरूर है मूवी धीरे धीरे आगे बढ़ती है और यह मूवी अंत तक आपको अपने साथ जोड़ कर रखती है
और यह मूवी देखते वक्त आप अपने से बस एक ही सवाल पूछेंगे वह दोनों लड़कियां कहां है तो अगर आप देखना चाहते हैं मिस्ट्री थ्रिलर मूवीज ‘Thriller Movies’ तो यह मूवी आपके लिए बेस्ट चॉइस है
7 Basic Instinct (1992)
यह मूवी रिलीज हुई थी 1992 में यह फिल्म थोड़ी पुरानी जरूर है लेकिन फिल्म बहुत अच्छी है क्योंकि यह फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित थ्रिलर मूवी है तो अगर आप देखना चाहते हैं मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर मूवीज तो आपके लिए यह मूवी बेस्ट चॉइस होगा आप इस मूवीस को देख सकते हैं इस मूवी की शुरुआत होती है एक मर्डर से जो करती है एक औरत और इस मर्डर का केस जाता है निक कैरन के पास जोकि है एक डिटेक्टिव तो इस मूवी में उस एजेंट को पता लगाना होता है कि कौन है कातिल और इस मर्डर में मेन सस्पेक्ट होती है कैथरीन जो कि एक राइटर है और वह लिखती है क्राइम नोबेल और जो वह नोबेल में लिखती है उसी तरह से होता है मर्डर तो इस मर्डर मिस्ट्री को एजेंट कैसे सॉल्व करता है और कौन है असली कातिल, यह सब आप इस मूवी में देखेंगे Best Thriller Movies of All Time
6 The Game (1997)
इस मूवी के शुरुआत में है मैं देखता है निकोलस वैन जिस का कैरेक्टर प्ले किया है Michael Douglas ने और वह होता है मूवी में एक बैंकर जिसे मौका मिलता है एक मिस्टीरियस गेम में पार्टिसिपेट करने का तो वह मिस्टीरियस गेम क्या है यह आप जानिए का उस फिल्म में और इस मूवी में आप आगे देखेंगे की निकोलस की लाइफ किस तरह चेंज होती है उस गेम की वजह से और एक वक्त ऐसा भी आता है जब वह फर्क नहीं कर पाता गेम और रियलिटी में तो इस कमाल के थ्रिलर मूवीज “Thriller Movies” को आप बिल्कुल ही मिस मत कीजिएगा
5 Identity (2003)
मूवी रिलीज हुई थी 2003 में इस मूवी की स्टोरी शुरू होती है 10 लोगों से जो फंस जाते हैं एक होटल में और उन 10 लोगों में हैं अलग-अलग तरह के लोग जिसमें है एक टेलीविजन स्टार एक ब्यूटीफुल कॉल गर्ल और है एक मोटे मैनेजर जो काफी नर्वस है और उसी होटल में है एक किलर जो मार रहा है एक के बाद एक उन लोगों को तो वह किलर कौन है यह आप जानिएगा उस फिल्म में
4 Collateral (2004)
इस फिल्म की शुरुआत होती है एक नाइट शिफ्ट में चला रहे टैक्सी ड्राइवर से जिसका नाम है मैक्स और जो प्लान कर रहा होता अपना खुद का कंपनी बनाने का 12 सालों से तो यह बात थी मैक्स के बारे में अब आते हैं मूवी की कहानी पर तो फिल्म के शुरुआत में हुआ पिक करता है एक पैसेंजर को जिसका नाम है विंसेंट विंसेट का कलेक्टर पर किया है टॉम क्रूज ने इसके बाद मैक्स छोड़ देता है विंसेट को उसके लोकेशन पर लेकिन जल्दी उसे पता चलता है विंसेंट है…..
चलिए छोड़िए यह आप इस फिल्म को देखकर ही जानिएगा तो ज्यादा मजा आएगा क्या करता है विंसेट तो इस कमाल की थ्रीलर मूवीस ‘Thriller Movies’ को आप मिस मत कीजिएगा
3 Searching (2018)
यह फिल्म रिलीज हुई थी 2018 में इस फिल्म की शुरुआत होती है कैलिफोर्निया से जहां पर डेविड किंग रह रहा होता है अपनी बेटी के साथ इसके बाद यह फिल्म धीरे-धीरे आगे बढ़ती है लेकिन इस फिल्म में ट्विस्ट तब आता है जब डेविड की बेटी जाती है अपने फ्रेंड के घर स्टडी करने और अगले दिन पता चलता है कि उसकी बेटी मिसिंग है इसके बाद इस फिल्म में शुरू हो जाती है मिसिंग की तलाश शुरू इस फिल्म का नाम भी यही है द सर्चिंग
2 No County For Old Man (2007)
नो कंट्री फॉर ओल्ड मैन यह मास्टरपीस मूवी आई थी 2007 में और इस मूवी के कास्ट में है तीन कमाल के एक्टर जो है Javier Barden,Josh Brolin आर Tommy Lee Jones इस फिल्म की शुरुआत में हम देखते हैं कि जॉन्स ब्रोलिन को मिलते हैं 2 मिलियन डेजर्ट में जहां पर ड्रग्स डील हो रही होती है लेकिन किसी वजह से वह लोग एक दूसरे को मार देते हैं और वहां से 2 मिलियन उठा लेते हैं जॉन्स ब्रोलिन और उन पैसो के पीछे आता है एक ऐसा इंसान जो उन्हें पाने के लिए कुछ भी कर सकता है शायद अब आपको इस मूवी का प्लॉट समझ में आ गया होगा फिल्म में देखिएगा कि अब इसके बाद आगे क्या होगा यह आप देखिएगा इस फिल्म में इस मास्टरपीस फिल्म को आप मिस मत कीजिएगा
1 The Bourne Ultimatum (2007)
यह फिल्म है ‘बोर्न सीरीज’ की दूसरी मूवी इस सीरीज में है 5 मूवीस द बोर्न अल्टीमेटम मूवी की शुरुआत होती है पहली दोनों मूवी के बाद से जहां पर जेसन बोर्न जिसका कैरेक्टर प्ले किया है Matt Damon ने तो वह कोशिश करता है मूवी में अपने पास्ट की मिस्ट्री को सॉल्व करने की ज्यादा इस मूवी के बारे में मैं कुछ ज्यादा नहीं बताऊंगा खुद इस फिल्म को देखने के बाद जानिएगा की क्यों यह मूवी वन ऑफ द बेस्ट थ्रीलर मूवीस है Best Thriller Movies of All Time
दोस्तों इस पोस्ट में हमने बताएं आपको टॉप 10 थ्रिलर मूवीज आफ ऑल टाइम ‘Top 10 Best Thriller Movies of All Time’
दोस्तों अगर आपको हमारा यह पोस्ट “Best Thriller Movies of All Time” पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए और ऐसे ही इंटरेस्टिंग पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग के साथ जुड़े रहिए धन्यवाद
Read Also: