Biggest Flops of Bollywood Film History in Hindi: हर फिल्म निर्माता अपने फिल्मों का निर्माण इस उम्मीद से करता है कि ओ ब्लॉकबस्टर हिट हो जिससे ना केवल उसका और उसके कंपनी का नाम बड़ा हो जाए बल्कि ओ रुपए पैसे से भी मालामाल हो जाए। कई बार इन फिल्म निर्माताओं के दावं बिल्कुल सटीक बैठ जाते हैं
पर कई मौके ऐसे भी देखने को मिले, जब इनकी फिल्में बुरी तरह से फ्लॉप हो गई, और यह निर्माता अर्श से फर्श पर जा पहुंचे।
आज के इस बेहद रोचक पोस्ट “Biggest Flops of Bollywood Film History” में हम आपको बॉलीवुड फिल्म इतिहास की ऐसे ही 11 सुपर फ्लॉप फिल्मों के बारे में बताएंगे। जो ना केवल फ्लॉप हुई बल्कि अपने निर्माताओं के साख पर भी पट्टा लगा दिया।
Biggest Flops of Bollywood Film History
पोस्ट की शुरुआत करते हैं साल 1953 में आई हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म “झांसी की रानी” से जिसके निर्माता निर्देशक थे ‘सोहराब मोदी’ और इस फिल्म के मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे सोहराब मोदी, बि. के. सप्रु और अभिनेत्री मेहताब।
30 लाख रुपए के भारी-भरकम बजट मे बनी यह फिल्म महज 8 लाख रुपए ही कमा सकी। आप सोचिए साल 1953 में 22 लाख रुपया का घाटा सोहराब मोदी जी ने कैसे सहन किया होगा।