Is your bank deposit safe?:
नए बैंक डिपॉजिट बिल के एक प्रावधान के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को यह अधिकार होता है कि बैंक के दिवालिया होने की स्थिति में बैंक ये तय करेगा कि जमाकर्ता को कितने पैसे वापस करने हैं। Is your bank deposit safe
दोस्तों एक आंकड़े के मुताबिक हमारे देश में 76 परसेंट नौजवानों को फिनांस की मूलभूत जानकारी भी नहीं है। ऐसे वातावरण में हम चाहेंगे की सरकार के द्वारा जो भी कदम उठाए जा रहे हैं जो कि, एक आम जन के अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर सकता है। हम उसे बेहतर तरीके से समझाने का कोशिश करें ,आपकी जानकारी के लिए कि आप अगर किसी भी बैंक अकाउंट में जो पैसे जमा करते हैं।
साधारणता हम यह सोचते हैं कि वह पैसा हम जब चाहें निकाल सकते हैं, और उसे इस्तेमाल कर सकते हैं। परंतु ऐसा नहीं है उदाहरण के स्वरूप अगर वर्तमान समय में आपकी पूरी जमा राशि 100000 रुपये से ज्यादा है, और अगर बैंक आपकी जमा पूंजी को देने में सक्षम नहीं है तो, 100000 रुपए से ऊपर जो भी पूंजी आपने जमा की है वह नहीं मिल सकती। यानी कि साधारण शब्दों में जब भी आप कोई बैंक अकाउंट खोलते हैं तो आपके डिपाजिट के अगेंस्ट केवल एक लाख रुपए का इंश्योरेंस होता है। Is your bank deposit safe
वर्तमान समय में सरकार के द्वारा लाई जा रही FRDI(Financial Resolution and Deposit Insurance Bill) इन्हीं नियमों में बदलाव के संदर्भ में है।
भानगढ़: एक राजकुमारी की खूबसूरती ने कर दिया इसे तबाह
जहां हमारी अर्थव्यवस्था कैशलेस इकोनॉमी की तरफ जा रही है। वहां हमारे मन में एक संभावित प्रश्न उठता है कि आखिर अपने पैसे को कहां रखें, दुनिया के आर्थिक जानकारों के मुताबिक भारत के संदर्भ में लोगों को 1 लाख रुपए से ज्यादा कोई भी डिपोजिट अलग अलग ‘फाइनेंसियल इंस्ट्रुमेंट्स’ में लगाना चाहिए। ताकि भविष्य में आने वाली किसी भी आर्थिक समस्याओं से हम प्रभावित ना हो।
क्या आप जानते है कि 63 फीसदी के करीब भारतीयों ने अपना पैसा सार्वजनिक या सरकारी बैंकों (PSU Banks) में जमा कर रखा है। केवल 18 फीसदी लोगों ने ही प्राइवेट बैंक में अपना पैसा जमा किया है। Is your bank deposit safe
आपको मालूम है कि जब हम बैंक में पैसा जमा करते हैं तो उसके बदले में हमें बैंक से किसी भी प्रकार की गारंटी नहीं मिलती है। इस तरीके से हम एक असुरक्षित जमाकर्ता हैं। भारत के मुकाबले दुनिया के अन्य देशों में लोग बैंक में कम पैसा रखते हैं।
Good information….
Nice information