Top 5 Most Viewed Movie Trailer:दोस्तों फिल्म का ट्रेलर एक सैंपल की तरह होता है। जिसे देख कर हम फिल्म कैसी होगी इसका अंदाजा लगाते हैं। फिल्म का ट्रेलर देखकर फिल्म के प्लॉट के बारे में हम सबको पता चलता है, की यह किस चीज पर बेस्ड है। लोगों का एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए फिल्म का बेस्ट पार्ट फिल्म के ट्रेलर या फिर टीज़र में यूज़ किया जाता है। फिल्म का ट्रेलर अच्छा हो तो फिल्म के अच्छे होने के चांसेस भी होते हैं। लेकिन कई बार ऊंची दुकान, और फीके पकवान वाली कहावत भी सच साबित हो जाती है। यानी फिल्म के ट्रेलर में जो कुछ भी मसाला हम सबको दिखाया जाता है, एक्चुली में फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं होता है। Most Viewed Movie Trailer
दुनिया के 7 रहस्यमय स्थान जहाँ आपका जाना मना है
तो चलिए आज हम आपको बताते हैं टॉप फाइव वैसे मूवी ट्रेलर के बारे में… जिन्होंने व्यूज़ के मामले में पहले 24 घंटे में रिकॉर्ड कायम किया। यह इसलिए भी जानना जरूरी है क्योंकि हाल ही में एक हॉलीवुड के मूवी ट्रेलर ने व्यूज़ के मामले में सारे रिकॉर्ड को बिखेर के रख दिया। और मेरा मानना है कि, आप सभी जानता होंगे कि वह मूवी ट्रेलर कौन सा है। लेकिन दोस्तों आज हम जिन पांच बेस्ट मूवी ट्रेलर्स की बात करने वाले हैं। उनमें से एक भी बॉलीवुड की फिल्म नहीं है। लेकिन इस पोस्ट के लास्ट में मैं आपको जरूर बताऊंगा कि कौन सी बॉलीवुड फिल्म सबसे ज्यादा व्यूज़ के साथ किस नंबर पर आती है। दोस्तों इससे पहले कि मैं आपको 5 सबसे ज्यादा देखे जाने वाले मूवी ट्रेलर के बारे में जानकारी दें। Most Viewed Movie Trailer उससे पहले मैं आपको बता दूं की यह सिर्फ YouTube की व्यूज की बात नहीं हो रही है। बल्कि यह YouTube के साथ साथ फेसबुक, Twitter और बाकी जितने भी सोशल मीडिया के प्लेटफार्मस हैं, उन सबको मिलाकर टोटल व्यूज की बात हो रही है। तो चलिए शुरू करते हैं।
1. अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर (Avengers : Infinity war)
दोस्तों अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर का ट्रेलर 29 नवंबर 2017 को रिलीज हुआ था।अमेरिकन सुपर हीरोज पर बनी यह फिल्म जोकि मार्वल कॉमिक्स के सुपर हीरोज टीम अवेंजर्स पर बेस्ड है। जिसका काफी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। इस फिल्म में अब तक के सारे सुपर हीरो एक साथ इस फिल्म में नजर आने वाले हैं। तो इस फिल्म का इंतजार करना तो बनता है। पहले 24 घंटे में इस फिल्म के ट्रेलर को 230 मिलियन व्यूज़ मिले थे। जिसने मोस्ट व्यूज़ ट्रेलर में एक इतिहास रच दिया। इस फिल्म को बड़े लेवल पर शूट किया गया है, इसमें तो कोई शक नहीं। तो इंतजार कीजिए इस बड़ी फिल्म को रिलीज होने का। बड़े-बड़े स्टार से भरी यह फिल्म रिलीज होगी 4th मई 2018 को । Most Viewed Movie Trailer
2. आई टी (IT)
29 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म के ट्रेलर ने अपने पहले 24 घंटे में 197 मिलियन व्यूज़ पाए थे। यह एक सुपरनेचुरल हॉरर फिल्म है। जिसका डायरेक्शन किया था एंडी मसचंडी ने। यह फिल्म ‘चैप्टर वन’ के नाम से भी जानी जाती है। यह फिल्म बेस्ट है ‘स्टेफन किंग’ के 1986 के नोबेल पर। 5 सितंबर 2017 को इस फिल्म का प्रीमियर हुआ था लॉस एंजेलिस में। साथ ही साथ 8 सितंबर 2017 को यह फिल्म रिलीज हुई थी यूएस में। इस फिल्म का सीक्वल जो की ‘IT चैप्टर-2’ के नाम से होगा, उस पर भी काम चल रहा है। और उम्मीद की जा रही है कि, वह फिल्म 2019 तक रिलीज भी होगी। तो वेट कीजिए इस फिल्म के सीक्वल के ट्रेलर का। और देखते हैं कि इस फिल्म का ट्रेलर ‘अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर’ के ट्रेलर के रिकॉर्ड को तोड़ पाता है या नहीं।
3. द फेट ऑफ द फ्यूरियस (The Fate of the Furious)
इस फिल्म का ट्रेलर 11 दिसंबर 2016 को रिलीज किया गया था। जिसके पहले 24 घंटे में इस फिल्म के ट्रेलर को 139 मिलियन न्यूज़ मिले थे। इस फिल्म को फ़ास्ट एंड फ्यूरियस 8 के नाम से भी जाना जाता है। इस एक्शन फिल्म का डायरेक्शन किया था ‘ऐप गैरी गैरी’ ने। इस सीरीज का हिस्सा रहे ‘पॉल वॉकर’ 2013 में एक कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए। जिसमें उनकी मौत हो गई। इसलिए इस फिल्म में थोड़ा फीकापन जरूर था। यह फिल्म 4 अप्रैल 2017 को रिलीज हुई थी। Most Viewed Movie Trailer
4. थॉर – राग्ननोर (Thor: Ragnarok)
इस फिल्म के ट्रेलर ने अपने पहले 24 घंटे में 136 मिलियन व्यूज़ पाए थे। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था 10 अप्रैल 2016 को। मार्वल कॉमिक्स के कैरेक्टर पर बनाया गया इस फिल्म का डायरेक्शन किया था टाइका वेट टी ने। यह फिल्म एक सीक्वल है, 2011 और 2013 मैं बनी फिल्म ‘थॉर’ और ‘थॉर-द डार्क वर्ल्ड’ की। साथ ही साथ यह मार्बल्स 17th फिल्म भी थी। यह फिल्म 10 अक्टूबर 2017 को रिलीज हुई थी।
5. ब्यूटी एंड द बीस्ट (Beauty and the Beast)
फिल्म ‘ब्यूटी एंड द बीस्ट’ का ट्रेलर रिलीज हुआ था 14 नवंबर 2016 को। इस मूवी ट्रेलर ने पहले 24 घंटे में 127 मिलियन व्यूज़ पाए थे। यह एक रोमांटिक फैंटेसी फिल्म है। यह फिल्म बेस्ट है, 1991 में बनी एनिमेटेड फिल्म ‘ब्यूटी एंड द बीस्ट’ पर। जिसे अडॉप्ट किया गया 18th सेंचुरी के ‘जीण मैरी’ के ‘फेयरी टेल्स’ से। इस फिल्म का डायरेक्शन किया था Bill Condon ने। और इस फिल्म को हॉलीवुड का 10th हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्म भी मानी जाती है।
सबसे अधिक कमाई करने वाले बॉलीवुड एक्टर
तो यह था टॉप मोस्ट व्यूज़ मूवी ट्रेलर। जिसने अपने पहले 24 घंटे में सबसे ज्यादा व्यूज हासिल किए। और इसमें बॉलीवुड का नंबर आता है नंबर 18 पर। और फिल्म थी बाहुबली-2
दोस्तों अब आप सोच रहे होंगे कि हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘पद्मावती’ का ट्रेलर ने भी काफी सारे रिकॉर्ड बनाए हैं। तो कुछ सलमान खान के फैंस सोच रहे होंगे की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ का ट्रेलर का क्या हुआ। तो मैं आपको बतला दूं की YouTube व्यूज़ के मामले में हो सकता है कि यह दोनों फिल्में ‘बाहुबली-2’ से ज्यादा व्यूज ले गई हो। लेकिन दोस्तों हम यहां बात कर रहे हैं सोशल मीडिया के सारे प्लेटफार्मस के व्यूज़ के बारे में। और उनमें से यह दोनों फिल्में कहीं भी अपना जगह नहीं बना पाती है। और पहले दिन के पहले 24 घंटे के व्यूज़ के मामले में इंडियन फिल्म में अब भी ‘बाहुबली-2’ का ट्रेलर टॉप पर है।
दोस्तों इन सारे मूवी ट्रेलर्स में आपका सबसे पसंदीदा मूवी ट्रेलर्स कौन सा है। हमें कमेंट के द्वारा जरूर बताइएगा। धन्यबाद॥
Bahubali is the best film…it rocks