patriotic poems in hindi
वीरों का सफर
वीर तुम बढ़ते जाना
रुकना तेरा काम नहीं
थम जाना तेरा धर्म नहीं
चाहे राहों में बिछे हो अंगारे
या ऊंचे पर्वतों का डेरा हो
चाहे मरुभूमि का विराना हो
या बर्फो का बसेरा हो
मातृभूमि की रक्षा को
चीर कर विपदाओं का सीना
बढ़ते जाना रुकना नहीं
चाहे राहों में कट जाए शीश
या हो जाए खून की होली
एक एक दुश्मनों पर तुम
भारी पड़ जाओ ऐसे
एक हो जाओ दस के जैसे
डर कर भाग पड़े गद्दार
देख तेरा हौसला बुलंद अपार
तन में सांस आखरी हो फिर भी
शीश वही नतमस्तक हो तेरा
जहां ऊंचाइयो में लहराए तिरंगा प्यारा
यह सफर जो रूक भी जाए तेरा,
दूजा फर शुरू हो जाएगा
जब तिरंगो में लिपटी तेरी
जीवन यात्रा नए सफर पर जाएगा
कभी न सोचना रूक गए हो तुम
शहीदों के संग जुड़ गए हो तुम
वीर तुम बढ़ते जाना
रुकना तेरा काम नहीं।
Poem By Archana Snehi
जय हो।।। जयश्रीराधेकृष्ण