Prabhas Fees For Upcoming Film Sahoo: ‘बाहुबली’ सुपरस्टार ‘प्रभास’ की आने वाली बहुचर्चित फिल्म ‘साहो‘(Flim Saaho) का इंतजार फिल्म देखने वाले सभी लोग बेसब्री से कर रहे हैं। और ‘प्रभास’ की यह फिल्म इन दिनों किसी न किसी वजह से हमेशा सुर्खियों में बनी हुई है। दोस्तों कभी फिल्म ‘साहो'(Flim Saaho) की अभिनेत्री को लेकर तो कभी इस फिल्म में फिल्माए जाने वाले एक्शन सीन को लेकर यह फिल्म लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। इस फिल्म को लेकर अब जो खबर सुर्खियां बटोर रही है उसे जानकर शायद आप भी चौक जाएंगे आपको बता दें कि ‘प्रभास’ की आने वाली इस फिल्म ‘साहो’ में उनके अपॉजिट बॉलीवुड की अभिनेत्री ‘श्रद्धा कपूर’ काम कर रही हैं। और अब यह न्यूज़ सुनने में आ रही है। कि इस फिल्म के लिए ‘प्रभास’ और ‘श्रद्धा कपूर’ ने इस फिल्म के निर्माताओं से बहुत बड़े फीस की मांग कर दी है। Prabhas Fees For Upcoming Film Sahoo
जानिए अक्षय कुमार नयी फिल्म ‘पैडमैन’ के बारे में
जी हां दोस्तों अगर खबरों की माने तो ‘श्रद्धा कपूर’ ने फिल्म साहो में काम करने के लिए 14 करोड़ की मांग की है। ‘श्रद्धा कपूर’ ने इस फिल्म को साइन करने के लिए इतनी बड़ी रकम की मांग इसलिए भी की है, क्योंकि यह फिल्म 3 भाषाओं (हिंदी, तमिल, तेलुगू) में एक साथ रिलीज होगी। इस बीच श्रद्धा दूसरे फिल्मों पर ध्यान नहीं दे पाएंगी। लेकिन खबरों के अनुसार ‘श्रद्धा कपूर’ ने इस फिल्म को करने के लिए 9 करोड़ का ऑफर स्वीकार कर ली है। और बात करें ‘प्रभास’ की तो तो शायद आप लोग इस बात पर यकीन नहीं कर पाएंगे की ‘प्रभास’ की ‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली 2’ की सफलता के बाद उन्होंने अपने काम करने का फीस में काफी ज्यादा इजाफा कर दिया है। जहां ‘प्रभास’ ने ‘बाहुबली’ को साइन करने के लिए 25 करोड़ लिए थे। वही ‘साहो’ फिल्म में काम करने के लिए इस सुपरस्टार ने 35 करोड़ की डिमांड कर दी है। Prabhas Fees For Upcoming Film Sahoo
आप सब ‘प्रभास’ और ‘श्रद्धा कपूर’ के फीस में इतना अंतर देखकर जरूर चौक गए होंगे। तो आपकी जानकारी के लिए हम बता दें की फिल्म ‘साहो'(Flim Saaho) में ‘श्रद्धा कपूर’ को लेने से पहले ‘अनुष्का शेट्टी’ को लेने की बात चल रही थी। लेकिन फिर पता चला की अभिनेत्री ‘अनुष्का शेट्टी’ समय रहते अपने बढ़ते हुए वजन को कम नहीं कर पाई, इसलिए उन्हें इस फिल्म में नहीं लिया गया। आपको यह भी बता दें इस फिल्म में आपको एक से बढ़कर एक एक्शन सीन देखने को मिलेगा। और इसके साथ ‘प्रभास’ और ‘श्रद्धा कपूर’ के बीच होने वाले रोमांस का मजा भी आप सब ले पाएंगे।
‘प्रभास’ की आने वाली इस बहुचर्चित फिल्म ‘साहो’ में ‘प्रभास’ का पुनर्जन्म दिखाया जाएगा। एक जन्म जहां भारत में आजादी के पहले का होगा, तो वही दूसरा जन्म आजादी के बाद का दिखाया जाएगा। सारे फिल्म दर्शकों को इस बार तेलुगु सुपरस्टार ‘प्रभास’ और ‘श्रद्धा कपूर’ की जोड़ी पहली बार देखने को मिलेगी फिल्म ‘साहो’ का निर्देशन ‘सुजीत’ कर रहे हैं। Prabhas Fees For Upcoming Film Sahoo