Priya Prakash Varrier Biography in Hindi:
किसी ने क्या खूब कहा है
चाहत है तुम्हें बस पाने की, कोई और तमन्ना नहीं इस दीवाने की
आप से नहीं खुद से शिकवा है मुझे, क्या ज़रूरत थी तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की
जी हां दोस्तों आपने ठीक सुना एक ऐसे ही खूबसूरती जो इतने दिनों से छुपी हुई थी जो कि अब यानी कि 24 घंटे के अंदर अंदर सोशल मीडिया पर इतनी बुरी तरीके से वायरल हो रही है और एक वीडियो ने एक लड़की को रातोरात एक स्टार बना दिया यानी कि सेंसेशन बना दिया Priya Prakash Varrier Biography in Hindi
रानी पद्मावती (पद्मिनी) का इतिहास Rani Padmawati Story in Hindi
दोस्तों आपने तो अभी तक इनकी वीडियो कहीं ना कहीं देख ही ली होगी पर फिर भी हम आज बात करने वाले हैं प्रिया प्रकाश वारियर के बारे में… इंटरनेट पर आजकल आप लोगों ने इस खूबसूरत लड़की को देखा ही होगा. यह है खूबसूरत मलयाली एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर यह आजकल इंटरनेट पर छाई हुई है सोशल मीडिया पर वायरल हुए सिर्फ एक वीडियो ने इन्हें एक सेंसेशन बना दिया है साधारण शब्दों में कहें तो इन्हें एक चमकता हुआ सितारा बना दिया है. इनकी अदा के लोग घायल हो गए हैं. और दोस्तों अगर इनके बारे में बात करें तो यह सिर्फ अभी 18 वर्ष की है. और केरल की रहने वाली है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में आप ने इनका जो खूबसूरत सा घायल कर देने वाला अंदाज देखें हैं यानी कि उनका जो जलवा आपने देखा है वह एक मलयाली गाना है जिसका नाम है “माणिक्य मलेरया पूवी” की है. और यह जो गाना है वह इनकी आने वाली फिल्म “उरु अदार लव” का है Priya Prakash Varrier Biography in Hindi
दोस्तों आप यकीन नहीं करेंगे कि पिछले 24 घंटे में इनके इस वायरल वीडियो ने पूरे इंटरनेट पर धूम मचा रखी है. और Twitter पर भी प्रिया प्रकाश वारियर का नाम टॉप 10 की लिस्ट में तकरीबन 24 घंटे तक रहा. इतना ही नहीं जब इस मूवी का यह गाना रिलीज हुआ तो तकरीबन डेढ़ से 2 दिन के अंदर अंदर ही इनके इस वीडियो को 45 लाख से ज्यादा इनको व्यूज मिल गए थे. Priya Prakash Varrier Biography in Hindi
अगर बात करें प्रिया प्रकाश वारियर के निजी जिंदगी के बारे में तो प्रिया इन दिनों केरल में विमला कॉलेज से वह अपनी बीकॉम की पढ़ाई कर रही हैं. और प्रिया लगातार अपने Facebook और इंस्टाग्राम पर भी ऑनलाइन रहती हैं. और सोशल मीडिया पर भी इनकी जो फैन फॉलोइंग है जो भी इतनी तेजी से बढ़ रही है कि आप सोच नहीं सकते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक इतना पता चला है कि इंस्टाग्राम पर उन्हें सिर्फ 1 दिन में 6 लाख फॉलोवर मिल गए अभी तक उनके तकरीबन 7.5 लाख फॉलोवर हो चुके हैं और यह तादाद लगातार बढ़ते ही जा रही है. और फिल्म “उरु अदार लव” से प्रिया फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं. और प्रिया की यह जो मूवी है वह 3 मार्च 2018 को रिलीज होने वाली है.
very nice ji