profit and loss multiple bank accounts in Hindi:
दोस्तों आज के दिन में बहुत लोग ऐसे होते हैं जो अपने नाम से दो या दो से ज्यादा बैंक अकाउंट(multiple bank accounts) खुलवा कर रखते हैं। कुछ लोगों के लिए यह जरूरी होता है, तो कुछ लोग बिना जरूरत के भी एक से ज्यादा बैंक अकाउंट अपने नाम का खुलवा लेते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर कोई बिजनेसमैन है, और किसी को पैसे का लेनदेन रोजाना बेसिस पर ज्यादा है, तो उसकी जरूरत बन जाती है कि वह दो या दो से ज्यादा बैंक अकाउंट रखें। वही बहुत लोग सैलरी अकाउंट के अलावा सेविंग अकाउंट भी खुलवा लेते हैं। लेकिन दोस्तों बात यह है कि लोग दो से ज्यादा बैंक अकाउंट खुलवा तो लेते हैं, लेकिन उसे मेंटेन नहीं कर पाते हैं। वह इसके फायदे या नुकसान के बारे में कभी नहीं सोचते हैं। हम आपको बता दें अलग-अलग बैंक अकाउंट में जमा पैसों पर आप को बड़ा नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। तो चलिए आपको बतला देते हैं कि अगर एक आदमी का दो से ज्यादा बैंक अकाउंट है तो उसके क्या-क्या नुकसान उठाना पड़ सकता है।
बेहतरीन इनकम पाने से रह जाएंगे पीछे
अगर आपका दो या दो से ज्यादा बैंक अकाउंट है तो आपको बड़ा नुकसान हो सकता है जिसके बारे में आपको पता भी नहीं होगा। असल में आपको अपने हर अकाउंट को मेंटेन करने के लिए उसमें राशि का एक तय अमाउंट रखना ही पड़ता है, यानी अगर आपका ज्यादा बैंक अकाउंट होगा तो आपका बड़ा अमाउंट बैंकों में ही फंस जाता है। और आपको उस राशि पर आपको ज्यादा से ज्यादा सलाना 5 से 6 फ़ीसदी ही रिटर्न मिलता है।
क्या बैंको में आपके जमा पैसे सुरछित है?
दोस्तों अगर वही आप अपने ज्यादा पैसे सेविंग अकाउंट में रखने के बजाय उसे दूसरी योजनाओं जैसे कि शेयर बाजार, पोस्ट ऑफिस. सरकारी ब्रांड लिक्विडिटी फंड, म्यूच्यूअल फंड या FD मैं लगाते हैं तो आपको उतने ही पैसे का सालाना रिटर्न कई गुना बढ़ सकता है। असल में म्यूचुअल फंड और शेयर मार्केट तो आपके पैसों पर सेविंग अकाउंट की तुलना में कई गुना ज्यादा रिटर्न आपको दे सकते हैं। वहीं दूसरी बचत योजनाओं में भी आपको बैंक के सेविंग अकाउंट से बेहतर इनकम प्राप्त हो सकती है।
ज्यादा बैंक अकाउंट होने से हो सकते हैं ये नुकसान:
अधिकतर बैंक की ओर से सेविंग अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस रखने का नियम होता है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो बैंक आपसे पैनल्टी वसूल करती है,और बैंक आपके अकाउंट पर रोक भी लगा सकती है। मतलब कि कई बैंकों में न्यूनतम बैलेंस की सीमा अधिकतम 10000 रुपए है, यानी अगर आपके पास 2 से ज्यादा बैंक अकाउंट है तो आपकी टेंशन बढ़ सकती है।
दोस्तों अगर आपका मल्टीपल बैंक अकाउंट है तो आपको प्रत्येक बैंक अकाउंट का सालाना मेंटेनेंस फीस और उसकी सर्विस चार्ज भी देनी पड़ती है। बैंक, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड व अन्य बैंकिंग सुविधाओं के लिए अपने ग्राहकों से अतिरिक्त शुल्क वसूलते हैं, यहां भी आपको काफी नुकसान उठाना पड़ता है, जो आप कभी गौर नहीं कर पाते।
एक से ज्यादा बैंक अकाउंट रखने रखने का एक नुकसान यह भी है कि अगर आप डेबिट कार्ड या अकाउंट का पासवर्ड भूल जाए तो आपको इसे रिकवर करने में भी मुश्किल होता है।
इनकम टैक्स भरने में परेशानी
आपके ज्यादा बैंक अकाउंट(multiple bank accounts) होने से आपको आयकर विभाग अर्थात इनकम टैक्स को टैक्स देने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, कागजी कार्रवाई में आपको काफी अधिक माथापच्ची करनी पड़ती है। साथी आपको इनकम टैक्स फाइल करते समय सभी बैंक खातों से जुड़ी जानकारी रखना और इनके स्टेटमेंट का रिकॉर्ड जुटाना पड़ता है. जो काफी पेचीदा काम हो जाता है।
अब बात करते हैं मल्टीपल बैंक अकाउंट के फायदे के बारे में:
दोस्तों जब से बैंक द्वारा ATM से सिर्फ पांच ट्रांजैक्शन और दूसरे बैंक के ATM से 3 ट्रांजैक्शन का लिमिट तय किया गया है, उसके बाद मल्टीपल अकाउंट रखने वाले ग्राहकों को ज्यादा फ्री ट्रांजैक्शन की सुविधा मिल जाती है। अगर आपका 2 बैंकों में अकाउंट है तो आपको ATM से 10 बार फ्री ट्रांजैक्शन करने की सुविधा मिल जाती है। अगर किसी एक बैंक का नेटवर्क फेल हो तो, आप दूसरे बैंक के एटीएम या ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल कर पाते हैं।
सेबी(SEBI) क्या है और इसका कार्य क्या है?
दोस्तों इसके अलावा अगर आपके पास एक से ज्यादा बैंक अकाउंट(multiple bank accounts) है तो आप कई शानदार स्कीम का लाभ आसानी से उठा सकते हैं। जिनमें आकर्षक सालाना प्रीमियम पर पर्सनल एक्सीडेंट कवर आदि शामिल है।
अगर आपके पास मल्टीपल बैंक अकाउंट है तो आपके पास चेक बुक की संख्या बढ़ जाती है, इसके साथ ही बैंक अपने अकाउंट होल्डर को क्रेडिट कार्ड ऑफर करते हैं। दोस्तों आपके पास एक से अधिक क्रेडिट कार्ड सेलेक्ट करने का ऑप्शन भी होता है।
अगर कोई बैंक कम ब्याज ऑफर कर रहा है तो आप अपनी मर्जी से अपने पैसे को उस बैंक से निकाल कर दूसरे बैंक में ट्रांसफर कर दूसरे बैंक से अधिक ब्याज ले सकते हैं।
मल्टीपल बैंक अकाउंट को कैसे मैनेज करें:
दोस्तों अगर आपके पास दो या उससे ज्यादा बैंक अकाउंट हैं तो आप उनमें से जिसे यूज नहीं करते हैं उस बैंक अकाउंट को बंद करवा दें। अपने सभी बैंक अकाउंट को सही तरीके से चलाने के लिए एक एंट्री सिस्टम तैयार कीजिए. इसमें आप सभी बैंक अकाउंट से जुड़ी जानकारियों को लिखकर कहीं सेव कर दे। आप जिस बैंक अकाउंट का इस्तेमाल जिस काम के लिए करते हैं, उसकी एक सूची बना लीजिए। सभी बैंक अकाउंट को मिक्स ना करें।
अगर आप ऐसा करते हैं तो आप मल्टीपल बैंक अकाउंट(multiple bank accounts) का फायदा उठा सकते हैं, और आप के नुकसान की गुंजाइश बहुत ही कम हो जाती है। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि अगर जरूरत नहीं है तो कभी भी एक आदमी को मल्टीपल बैंक अकाउंट नहीं खुलवाना चाहिए। अगर आपको जॉब चेंज करने के चलते दूसरा बैंक अकाउंट खुलवाना पड़ता है, तो पहले वाले बैंक अकाउंट को आप बंद करवा दे।
Bohat Badiya Article. Bohat ache se btaya ap ne. Thank you so much