Saaho Release Date News: दोस्तों टॉलीवुड(Tollywood) फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार कहे जाने वाले अभिनेता ‘प्रभास'(Prabhas) की फिल्म ‘बाहुबली'(Baahubali) और ‘बाहुबली 2′(Baahubali 2) के अपार सफलता के बाद फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेता प्रभास की मांग बहुत ज्यादा बढ़ गई है। बॉलीवुड(Bollywood) हो या टॉलीवुड सभी बड़े-बड़े फिल्म निर्माता इस बाहुबली के सुपरस्टार ‘प्रभास’ के साथ काम करना चाहते हैं। और उनको अपनी फिल्मों में लेना चाहते हैं। Saaho Release Date News
साउथ के सुपरस्टार ‘प्रभास’ की आने वाली नई फिल्म साहो(SAAHO) इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है। प्रभास की आने वाली नई फिल्म साहो(SAAHO) का रिलीजिंग डेट आ चुका है। आपको बतला दे की अभी कुछ दिनों पहले ही फिल्म साहो का फर्स्ट लुक भी जारी किया गया। जिसमें सुपरस्टार ‘प्रभास’ ओवर कोट पहने हुए, अपने फेस पर मास्क लगाए हुए दिख रहे हैं।
फिल्म साहो(SAAHO) के रिलीजिंग डेट बताने से पहले चलिए हम आप सब को बतला दें इस फिल्म से जुड़ी कुछ खास बातें। Saaho Release Date News
सबसे अधिक कमाई करने वाले बॉलीवुड एक्टर
प्रभास की आने वाली फिल्म साहो(SAAHO) का डायरेक्शन ‘सुजीत’ ने किया है। जोकि तेलुगू फिल्म्स के डायरेक्टर हैं। इस फिल्म में आपको हाईटेक एक्शन ड्रामा के साथ रोमांस भी देखने को मिलेगा। इस बार इस फिल्म में श्रद्धा कपूर(Shraddha Kapoor) को आप बाहुबली के साथ रोमांस करते देख पाएंगे। प्रभास की आने वाली नई फिल्म का बजट 150 करोड़ का है। इस फिल्म में ‘श्रद्धा कपूर’ के साथ नील नितिन मुकेश, अरुण विजय, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, मंदिरा बेदी और महेश मांजरेकर आप सबको जबरदस्त इंटरटेन करने के लिए तैयार हैं। Saaho Release Date News
अगर बात करें फिल्म साहो(SAAHO) के रिलीजिंग डेट की.. तो आपको इस मूवी को देखने के लिए थोड़ा तो इंतजार करना ही होगा। फिल्म साहो अगले साल यानी 2018‘ को थिएटर्स में रिलीज होगी।
तो दोस्तों इन्तजार कीजिये बहुबली सुपरस्टार प्रभाष की इस दमदार एक्शन और रोमेंटिक फिल्म साहो(SAAHO) के रिलीज़ होने का।