Types of Bank Loans in India in Hindi: जैसा कि आप लोगों को मालूम होगा की लोगों को अपनी तरह-तरह की जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन अथवा कर्ज की आवश्यकता पड़ती है। जो वह किसी बैंक या फाइनेंसियल इंस्टिट्यूट से लेते हैं, और फिर लोन के द्वारा लिया गया रकम को ब्याज सहित उस बैंक या फाइनेंस इंस्टिट्यूट को वापस कर देते हैं। तो आज हम अपने Types of Bank Loans in India के इस पोस्ट के माध्यम से आप लोगों को यह बताने की कोशिश करते हैं कि लोन कितने प्रकार के होते हैं?
टाइम पीरियड की हिसाब से लोन तीन प्रकार के होते हैं
1. शॉर्ट टर्म लोन (Short Term Loan) – इस लोन में पैसे लौटाने का समय एक साल से कम होता है
2. मीडियम टर्म लोन (Medium-Term Loan) – इस लोन में पैसे लौटाने का समय 1 साल से 3 साल या 5 साल के बीच होता है
3. लौंग टर्म लोन (Long Term Loan) – इस लोन में पैसे लौटाने का समय 5 साल से अधिक होता है
Types of Bank Loans in India में चलिए हम बात करते हैं कि भारत में बैंक या फाइनेंसियल इंस्टिट्यूट कितने प्रकार के लोन देते हैं?
Types of Bank Loans in India in Hindi
1. पर्सनल लोन(Personal Loan)
पर्सनल लोन या फिर गैर जमानती लोन का मतलब होता है खुद के लिए लिया गया लोन। वैसे तो सभी लोन अपने लिए ही लिया जाता है लेकिन पर्सनल लोन का मतलब होता है अपने पर्सनल कामों के लिए लोन को लेना, जैसे कि बच्चों की स्कूल फीस देना या कोई महंगी गिफ्ट खरीदना या घर का कोई समान लेना हो तो इन सब जरूरत के लिए लिया गया लोन पर्सनल लोन होता है। दरअसल उनके लिए हर बैंक का अपना अपना ब्याज़ दर तय होता है। आज के समय में स्टेट bank of इंडिया(SBI) पर्सनल लोन के लिए 12.50% से 16.60% तक का सालाना ब्याज वसूल रहा है तो HDFC BANK 10.99% से 20.75% तक का सालाना ब्याज वसूल रहा है। वैसे पर्सनल लोन का ब्याज़ दर और सभी लोन से ज्यादा होता है। पर्सनल लोन के लिए बैंक आपसे ज्यादा डोकोमेंट नहीं मागती है बस आपकी सैलरी स्लिप देखकर आपको लोन दे देता हैं। पर्सनल लोन आपको पांच साल तक के लिए मिल सकता है।
फीफा वर्ल्ड कप से जुड़े यादगार तथ्य
2. गोल्ड लोन (Gold Loan)
इस लोन में बैंक लॉकर में आप अपना गोल्ड को रखकर लोन प्राप्त कर सकते हैं। इस तरह के लोन में राशि आपके द्वारा जमा किया गया गोल्ड की क्वालिटी और उसकी वेल्यु के हिसाब से दिया जाता है। वैसे आमतौर पर देखा गया है कि बैंक आपकी गोल्ड की कीमत का 80%रकम आपको लोन के रूप में दे देता है। गोल्ड लोन आमतौर पर लोग इमरजेंसी की स्थित में लेते हैं। इस लोन पर लगने वाला ब्याज पर्सनल लोन के मुकाबले कम होता है। अभी के समय मे गोल्ड लोन का ब्याज़ दर SBI मे 11.15% और HDFC मे 10% सालाना है।
3. सिक्युरिटी पर मिलने वाला लोन (Security Loan)
इस लोन में बैंक आपके सिक्यूरिटी पेपर को रख कर लोन देते हैं। मगर सवाल यह उठता है कि सिक्यूरिटी पेपर क्या होते हैं? अगर आपने पहले से ही किसी म्यूच्यूअल फण्ड ,डिमांड शेयर गवर्नमेंट स्कीम या बांड में आपने पहले से ही इनवेस्ट किया है तो यही आपके सिक्योरटी पेपर होते है जिसको रखकर बैंक आपको लोन देता है। अगर आप लोन नहीं चुका पाते हैं तो बैंक आपकी सिक्यूरिटी पेपर को जप्त कर लेता है, और बाजार में बेच देता है। आप अपने सिक्युरिटी पेपर को बैंक में गिरवी रख सकते हैं। बैंक आपको इस सिक्योरिटी पेपर के आधार पर आपको बैंक ओवर ड्राफ्ट की सुविधा देता है। ओवर ड्राफ्ट का मतलब अगर आपके अकाउंट में जीरो बैलेंस है हो भी आप अपने अकाउंट से पैसे निकाल सकते है इसी को ओवर ड्राफ्ट कहा जाता है। Types of Bank Loans
4. प्रॉपर्टी लोन (Property Loan)
प्रॉपर्टी लोन वह लोन है जिसमें बैंक आपके प्रॉपर्टी के कागजात को गिरवी रख कर देता हैं। यह लोन किसी को ज्यादा से ज्यादा 15 साल की लिए मिल सकता है। आमतौर पर प्रॉपर्टी की कीमत का 40% से 50% प्रतिशत तक लोन मिल जाता है।
5. होम लोन (Home Loan)
घर खरीदने के लिए जो लोन लिया जाता है उसे होम लोन कहते हैं। आप सिर्फ घर खरीदने के लिए ही लोन नहीं लेते हैं, बल्कि आप घर बनाने की कीमत मकान का रजिस्ट्रेशन स्टांप ड्यूटी का खर्च और भी बहुत सारे खर्च को जोड़ कर के आप बैंक से लोन ले सकते हैं। बैंक घर बनाने के कुल खर्च का 75%से 85% तक के लोन देता है। बाकी पैसो का जुगाड़ घर बनाने के लिए आपको खुद ही करना होता है। मान लीजिए आपने एक प्लॉट के लिए लोन लिया जिसकी कीमत 10 लाख रुपए है। इसके लिए आपको बैंक में इसका 30 परसेंट यानी तीन लाख ही जमा कराना होगा। बाकी पैसा बैंक आपको देगा । होम लोन चुकाने का समय 5 साल से लेकर 20 साल तक का होता है। होम लोन की शर्तों में ब्याज के अलावा और भी कई तरह के फीस शामिल होते हैं, जैसे: प्रोसेसिंग फीस अडमेन्सट्रटिव चार्ज ,लीगल फीस असेसमेंट फीस इत्यादि।
6. एजुकेशन लोन (Education Loan)
हर किसी छात्र के लिए असंभव नहीं है कि वह अपने मनपसंद इंस्टीट्यूट में पढ़ाई कर पाए। कोई ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ना चाहता है तो वहां की फीस ही इतनी है कि वह वहां जाकर पढ़ाई करने के बारे में सोचना काफी मुश्किल काम है। ऐसी स्थिति में वह बैंक से एजुकेशन लोन ले सकता है। एजुकेशन लोन देने से पहले बैंक उसकी री पेमेंट निर्धारित करता है। बैंक लोन उसी स्टूडेंट को देती है जिसे वापस करने की क्षमता रखते हैं। स्टूडेंट की छमता को जानने के लिए बैंक दो तरह से काम करता है। या तो स्टूडेंट के गार्जियन की इनकम को देखा जाता है या लोन लेने वाले स्टूडेंट किस यूनिवर्सिटी में जा रहे हैं, उसका परफॉर्मेंस कैसा है? यह भी देखा जाता है। पढ़ाई पूरी होने के बाद स्टूडेंट लोन का पेमेंट कर सकता है। एजुकेशन लोन लेने के लिए एक गारंटर की जरुरत होती है। यह स्टूडेंट का कोई रिश्तेदार भी हो सकता है। आज की डेट में state bank of india एजुकेशन लोन 7.50 लाख से ऊपर के लिए 10.70% और 7.50 लाख तक के लिये 9.95% सालाना का ब्याज़ दर चार्ज करती है। Types of Bank Loans.
सिनेमा कैसे पैसा कमाते हैं?
7. वाहन अथवा कार लोन (Car Loan)
जब आप कोई वाहन खरीदने के लिए बैंक से रकम लेते हैं तो उसे वाहन अथवा कार लोन कहते हैं। कार लोन हर लोन की तरह ही फिक्स या फ्लोटिंग रेट पर दिया जाता है। फिक्स रेट का मतलब होता है जिस समय आप लोन ले रहे हैं उस समय जो ब्याज दर है उस दर से आपको पूरी लोन का भुगतान करना होता है। और फ्लोरिंग रेट का मतलब होता है की लोन लेने के बाद अगर ब्याज घटता या बढ़ता है तो आप को उस हिसाब से भुगतान करना होगा। कार लोन में जब तक आप पूरी लोन की रकम बैंक को वापस नहीं करते हैं तब तक कार का मालिकाना हक बैंक के पास होता है।
8. कॉरपोरेट लोन (Corporate Loan)
बैंक जब बड़े लोगों जैसे रतन टाटा, विजय माल्या, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा बिरला जैसे बड़े लोगों को जब लोन देता है तो वह कॉरपोरेट लोन कहलाते हैं। अभी के नियमों के अनुसार बैंक अपनी कोर कैपिटल(कोर Capital) का 55% तक लोन किसी एक बड़ी कंपनी को लोन के रूप में दे सकती है। लेकिन हाल ही में हुए डिफॉल्ट केस में बढ़ोतरी को देखते RBI ने कहा है कि 1 जनवरी 2019 तक ऐसा नियम लागू हो जाएगा जब बैंक अपने कैपिटल का 25% ही किसी एक कॉरपोरेट को लोन के रूप मे दे सकेगे। जिससे जोखिम से बचा जा सके। Types of Bank Loans
तो दोस्तों आज आपने हमारे इस पोस्ट ‘Types of Bank Loans in India’ के माध्यम से आपने जाना कि भारत में बैंक या फाइन इंस्टिट्यूट कितने तरह के लोन प्रदान करते हैं हमें आशा है कि अब आपको इस बात की जानकारी मिल गई होगी कि लोन कितने प्रकार के होते हैं। धन्यवाद॥
Itni zaroori jaankari ko humaare saath baantne ke liye dhanyawad. Aapka lekh bahut achcha hai. Humne bhi home loan lene ki sahi prakriya ke baare me batate hue ek video banaya hai. Aap use humaare channel Paisa Pujari me dekh sakte hai. Aap use iss link par bhi dekh sakte hai https://www.youtube.com/watch?v=ETQWQYbJZBI
Badhiya info dene ke liye thanks
आपने इस पोस्ट में types of bank loan के बारे में अच्छे से और पूरी तरह से समझाया है….thanks for nice information…
Thanx sir
जानकारी अच्छी लगी बहोत बहोत धन्यवाद
मैं आपको बहुत समय से फोन कर रहा हूं आप बहुत लोगों के आइडल बन चुके हैं मैंने भी छोटी सी शुरुआत की है के रूप में, Hindi Technical धन्यवाद