Virat Kohli biography in Hindi: दोस्तों मुझे नहीं लगता कि “विराट कोहली” का नाम इस क्रिकेट जगत में किसी नाम का मोहताज है। जिस तरह से उन्होंने क्रिकेट में तेज गति से रन बनाए हैं उतनी ही तेजी से उन्होंने लोकप्रियता भी पाई है। क्रिकेट के विशेषज्ञ तो उन्हें भविष्य का सचिन तेंदुलकर मानते हैं। क्योंकि वह तेंदुलकर के भाती ही बहुत ही सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी करते हैं। हाल ही में ‘महेंद्र सिंह धोनी’ के सभी फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट के कप्तान बन गए हैं। दोस्तों आज के अपने इस पोस्ट Virat Kohli biography में हम इस प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाड़ी के सफलता के बारे में जानेंगे और और इनसे कुछ चीजें सीखने की कोशिश करेंगे।
Virat Kohli biography in Hindi
विराट कोहली(Virat Kohli) का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में हुआ था। उनके पिता ‘प्रेम कोहली’ पेशे से एक वकील थे। और उनकी मां ‘सरोज’ एक हाउसवाइफ है। विराट कोहली अपने परिवार में सबसे छोटे हैं, उनका एक बड़ा भाई और एक बड़ी बहन भी है। विराट की मां कहती हैं कि जब वह 3 साल के थे तभी से उन्होंने बैट पकड़ लिया था और अपने पापा को अपने साथ खेलने के लिए हमेशा परेशान किया करते थे।
कोहली दिल्ली के उत्तम नगर के गलियों में बड़े हुए और ‘विशाल भारतीय पब्लिक स्कूल’ से शिक्षा ग्रहण की थी। उनके क्रिकेट के प्रति रुचि देखकर उनके पड़ोसियों का कहना था की विराट को गली क्रिकेट में समय व्यर्थ नहीं करना चाहिए बल्कि उसे किसी अकैडमी में प्रोफेशनल तरीके से क्रिकेट सीखना चाहिए। कोहली के पिता पड़ोसियों के कहने पर कोहली को 9 वर्ष के उम्र में ही उन्हें ‘दिल्ली क्रिकेट एकेडमी’ ज्वाइन करवा दी।
यह भी पढ़ें:
- क्या है खुश रहने का राज़ Secret Of Happiness Story In Hindi
- ऐसी सोच विनाश कि ओर ले जाती है Motivational Story in Hindi
- दुल्हन ने विदाई के वक़्त शादी को किया नामंजूर Heart Touching Story in Hindi
- सफलता की कुंजी (प्रेरणादायक कहानी) Key to Success Inspirational Story
- बर्बरीक जो एक बाण से महाभारत समाप्त कर सकता था Barbaric Moral story
दोस्तों भारत में अगर कोई क्रिकेट को एक करियर के रूप में देखता है तो यह करियर ऑप्शन सबसे ज्यादा रिस्की माना जाता है। क्योंकि भारत में हर 10 में से 8 या 9 या उससे ज्यादा लोग क्रिकेट देखने या खेलने के शौकीन है। लेकिन विराट के पिता और उनके पड़ोसियों जैसा कोई सपोर्ट करने वाला मिल जाए ना, तो सब कुछ आसान हो जाता है।
विराट कोहली(Virat Kohli) को ‘राजकुमार शर्मा’ ने ट्रेनिंग दी। कोहली खेल के साथ ही साथ पढ़ाई में भी बहुत अच्छे थे उनके शिक्षक उन्हें एक होनहार और बुद्धिमान बच्चा बताते हैं। विराट ने क्रिकेट में शुरुआत अक्टूबर 2002 से की थी। जब उन्हें पहली बार दिल्ली के अंडर-15 में शामिल किया गया था। उस समय विराट ने 2002,3 की ‘पालीउम्र ट्रॉफी’ में पहली बार प्रोफेशनल क्रिकेट खेला था। वर्ष 2004 के अंत तक उन्हें दिल्ली अंडर-17 का सदस्य बना दिया गया। तब उन्हें ‘विजय मर्चेंट ट्रॉफी’ के लिए खेलना था। इस चार मैचों की सीरीज में उन्होंने 400 से ज्यादा रन बनाए थे।
सब कुछ सही चल रहा था लेकिन अचानक 18 दिसंबर 2006 में ब्रेन स्ट्रोक की वजह से कुछ दिन तक बीमार रहने के बाद उनके पिता की मृत्यु हो गई। जिसका विराट के जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ा था। वह आज भी अपने इंटरव्यू में अपने सफलता के पीछे अपने पिता का हाथ बताते हैं। कोहली का कहना है कि वह समय मेरे और मेरे परिवार के लिए काफी मुश्किल था। आज भी उस समय को याद करते हुए मेरी आंखें नम हो जाती है। बचपन से ही उनके क्रिकेट प्रशिक्षण में उनके पिता ने उनकी बहुत सहायता की थी। मेरे लिए मेरे पिता ही बहुत बड़ा सहारा थे। पापा रोज मेरे साथ क्रिकेट खेला करते थे, आज भी कभी-कभी मुझे उनकी कमी महसूस होती है।
जुलाई 2006 में विराट कोहली(Virat Kohli) को भारतीय टीम के अंडर-19 में चुन लिया गया और उनका पहला विदेशी टूर इंग्लैंड था। इंग्लैंड टूर में उन्होंने तीन एकदिवसीय मैचों में उन्होंने 105 रन बनाए थे। मार्च 2008 में विराट कोहली को भारत के अंडर-19 टीम के कप्तान बना दिया गया। उनको मलेशिया में होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप के कप्तानी करनी थी। इस वर्ल्ड कप में उन्होंने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया।
विराट कोहली(Virat Kohli) को 2009 में इंडियन क्रिकेट टीम में श्रीलंका दौरे के लिए चुन लिया गया। इस टूर की शुरुआत में उन्हें टीम इंडिया के टीम A के तरफ से खेलने का अवसर मिला था।
इसके बाद भारतीय टीम के ओपनर सलामी बल्लेबाज ‘वीरेंद्र सहवाग‘ और ‘सचिन तेंदुलकर‘ दोनों घायल हो गए थे तब विराट कोहली को उनकी जगह पर पहली बार भारतीय टीम में खेलने का अवसर मिला। इस टूर में उन्होंने अपना पहला एकदिवसीय अर्थ शतक मारा था। और इस सीरीज में भारत की जीत हुई थी।
बस तभी से विराट कोहली ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, और बहुत ही तेज गति से अपने खेल की बदौलत उन्होंने क्रिकेट में लोकप्रियता भी प्राप्त कर ली। और अब वह भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट के कप्तान बन चुके हैं।
विराट कोहली(Virat Kohli) ने 11 दिसंबर 2017 को बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से शादी कर ली।
विराट कहते हैं….
मैं सामने वाले को नहीं देखता कि वह कितना बड़ा खिलाड़ी है, मैं बस इतना सोचता हूं कि मेरे पीछे करोड़ों फैंस का आशीर्वाद है।
तो आशा करते हैं फ्रेंड्स आपको हमारा यह पोस्ट Virat Kohli biography in Hindi पसंद आया होगा। और भी ऐसे ही ज्ञानवर्धक पोस्ट पढ़ते रहने के लिए हमारे इस ब्लॉक के साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद॥
यह भी पढ़ें:-
- उत्तर कोरिया के अजब गजब कानून North korea facts in hindi
- अल्बर्ट आइंस्टीन से जुडी दिलचस्प जानकारी Interesting Facts About Albert Einstein
- जानिए एक सेकंड में क्या-क्या हो जाता है Importance of Time in Hindi
- 10 सबसे ज्यादा वेतन वाली सरकारी नौकरियां Top 10 Highest Paying Indian Govt Jobs in Hindi
- जानें लड़कियों के बारे में 45 रोचक अद्भुत बातें Amazing Facts About Girls Hindi
विराट कोहली ने भारत टीम मैं फीटनेस का चलन ही बदल दिया । विराट कोहली प्रत्येक दींन घंटो ट्रेनिंग करते हैं। साल 2020 अभी तक कुछ ज्यादा अच्छा नहीं गया हैं विराट के लिए लेकिन आने वाले मैचों मैं विराट दोबारा बड़ी बड़ी इनिंग खेल कर भारत टीम को मैच जीतेगे।
विराट कोहली के बारे मैं लेख साझा करने के लिए धन्यवाद।
कृपया क ल राहुल के बारे मैं भी एक लेख लिखो।