what is Paypal in Hindi: Paypal एक अमेरिकन कंपनी है जोकि 1998 में स्टार्ट हुई थी। इसको स्टार्ट होने के कुछ समय बाद ही eBuy ने खरीद लिया था। यह एक फाइनेंसियल कंपनी है, यानी Paypal की सहायता से आप दुनिया के किसी भी देश में पैसा भेज सकते हैं, और दुनिया के किसी भी देश से पैसे रिसीव(मंगा) भी कर सकते हैं। वह भी सिर्फ एक Paypal अकाउंट बनाकर कर। आज हम आपको अपने इस पोस्ट में Paypal क्या है? what is Paypal यह कैसे काम करता है? और इसके फायदे के बारे में बताएँगे….
Paypal में अकाउंट बनाना बहुत ही आसान होता है इसके लिए सिर्फ आपको तीन चीजों की जरूरत पड़ती है।
- सबसे पहले आप के पास एक पैन कार्ड होना चाहिए।
2. दूसरा आपके पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए जिसमें आप कैसे रिसीव कर सकें।
3. आपके पास एक डेबिट या क्रेडिट कार्ड होना चाहिए जिससे आप किसी को पैसे भेज सकें।
what is Paypal in Hindi
दोस्तों Paypal डॉलर्स(USD) में काम करती है। यानी कि इसमें जो करेंसी यूज होती है वह डॉलर है। यानी किसी को पैसे भेजना चाहते हैं तो आपके डेबिट या क्रेडिट कार्ड से रुपए कट होंगे, और वे रुपए कन्वर्ट होकर उस पार्टी के पास डॉलर में जाएंगे, जिसको आप पैसा सेंड करना चाहते हैं। इसी तरह से अगर कोई आदमी आपको पैसा भेजना चाहता है तो वह चाहे दुनिया के किसी भी करेंसी से पैसे आपको भेजे। Paypal उसको डॉलर में कन्वर्ट करके रिसीव करेगा और फिर उस डॉलर को कन्वर्ट करके रूपये में आपके बैंक अकाउंट में सेंड करेगा।
क्या धनी एप्लीकेशन से लोन मिलता है?
Paypal का यूज ज्यादातर उन वेबसाइट पर होता है जहां पर पेआउट आपको डॉलर से मिलता है। उदाहरण के लिए Ad Now एक एडवरटाइजिंग कंपनी है तो अगर आपकी कोई वेबसाइट है, और आप Ad Now कंपनी का ऐड अपनी वेबसाइट पर यूज करते हैं। तो Ad Now कंपनी डॉलर्स में आपको पेमेंट करेगी। वहां पर आप अपनी Paypal आईडी दे सकते हैं जिससे कि वह डॉलर्स आपके Paypal अकाउंट में सेंड करेंगे। और Paypal डॉलर्स को रुपए में कन्वर्ट करके आपके अकाउंट में सेंड कर देगा। what is Paypal
दोस्तों Paypal ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का सबसे अच्छा और सिक्योर मेथड है। इसकी मदद से आप दुनिया में किसी के अकाउंट में पैसा भेज सकते है, और रिसीव कर सकते हैं। Paypal आपके इंटरनेशनल बैंक अकाउंट की तरह होता है। Paypal की सहायता से आप विदेश से कोई भी सामान आसानी से मंगा सकते हैं।
दोस्तों जैसा कि हमने पहले ही बताया कि पेपर आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा होता है तो पैसा सीधे आपके बैंक अकाउंट में आता है। या फिर अगर आप कही पैसा भेजते है तो आपके बैंक अकाउंट से कटता है।
Paypal को यूज करना बहुत ही आसान है। आपको बस अपने ईमेल के सहायता से इसमें अकाउंट बनाना होता है। और उसी ईमेल से आप पैसे भेज सकते हैं या पैसे मंगा सकते हैं।
अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है या फिर आप अपने क्रेडिट कार्ड का डिटेल ऑनलाइन नहीं देना चाहते हैं तो आप उस समय अपने Paypal अकाउंट से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।
Paypal मनी ट्रांजैक्शन का बहुत ही सिक्योर मेथड है। इसमें डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड की डिटेल भरना भी जरूरी नहीं। इसमें बस आपको एक बार अपने बैंक अकाउंट डालकर वेरीफाई कराना होता है।
ऑनलाइन जितने भी वेबसाइट और युटुब चैनल होते हैं उन सभी के पेमेंट डॉलर्स में होती है। तो आप Paypal अकाउंट का यूज करके उन सब का पेमेंट अपने बैंक अकाउंट में ले सकते हैं।
दोस्तों उम्मीद है कि अब आप समझ गए होंगे Paypal क्या है? what is Paypal और यह कैसे काम करता है? और Paypal अकाउंट के क्या फायदे हैं। अगर आपको हमारा पोस्ट “what is Paypal in Hindi” पसंद आया तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए। और ऐसे ही ज्ञानवर्धक पोस्ट पढ़ते रहने के लिए हमारे ब्लॉग के साथ जुड़े रहिए।