SIP एक ऐसा शब्द है जो हर म्युचुअल फंड इन्वेस्टर को पता होना चाहिए अगर आपको SIP के बारे मे पता नही है हो आज हम अपने इस पोस्ट What is SIP in Hindi के माध्यम से यह बताने की कोशिश करेगे की SIP का मतलब क्या होता है और साथ में यह भी बताएंगे कि SIP के क्या फायदे होते हैं।
What is SIP and its Benefits in hindi
What is SIP in Hindi:SIP का मतलब होता है Sistmatic Investment Plan यानी किसी म्यूच्यूअल फंड मे एक निश्चित अंतराल पर लगातार किया गया निवेश। दरअसल सिप(SIP) म्यूच्यूअल फण्ड मे निवेश करने का एक आसान तरीका है जिसके माध्यम से छोटी-छोटी रकम से एक निश्चित अंतराल पर म्यूच्यूअल फण्ड मे निवेश किया जा सकता है। और शेयर बाजार मे होने वाले उतार चढ़ाव के जोखिम को कम किया जा सकता है।
म्यूच्यूअल फंड क्या होता है?
म्यूचुअल फंड में निवेश दो तरीके से किया जाता है 1.Lumsum(एकमुश्त)
- SIP (sistmatic investment plans) दरअसल म्यूच्यूअल फंड में निवेश करने का SIP एक माध्यम है हम म्यूच्यूअल फंड में सिप (SIP) के माध्यम से निवेश करके अपने जोखिम को कम कर सकते हैं जब भी हम किसी म्युचुअल फंड में सिप(SIP) के माध्यम से निवेश करते हैं तो हमारा पैसा एक निश्चित अंतराल पर म्यूच्यूअल फंड में निवेश होता है जो शेयर बाजार में होने वाले उतार-चढ़ाव के जोखिम को कम करता है।
What is SIP in Hindi अब हम जानते है कि सिप(SIP) के माध्यम से म्यूच्यूअल फंड मे निवेश करने के क्या फायदा है।
1.छोटे रकम से निवेश –
अगर आप के पास एकमुश्त रकम नही है तो SIP मे आप सिर्फ Rs500 से ही निवेश की सुरुआत कर सकते है , यह पैसे आप अपनी दिन चर्या मे होने वाले खर्च मे से बचा सकते है और धीरे धीरे यही छोटी रकम एक दिन बड़ी रकम का रूप ले लेगी। वो कहते है ना कि बून्द-बून्द से तालाब भी भर जाता है ठीक उसी प्रकार से छोटी-छोटी रकम से एक दिन बड़ी रकम बन जाएगी और यह भविष्य में आपकी जरूरतों को पूरा करने में काफी मदद करेगा
-
कम रिस्क –
जैसा की आप लोगों को पता है की एसआईपी में एक निश्चित अंतराल पर रकम म्यूच्यूअल फंड में डाली जाती है इससे मार्केट में होने वाली है उतार-चढ़ाव मे होने वाले जोखिम को कम करता है इसे समझने के लिए एक उदाहरण लेते हैं मान लीजिए आपके पास ₹1,00000 निवेश करने के लिए है। और इस रकम को आप एक साथ निवेश ना करके आप इस रकम को ₹10,000-10,000 हजार के 10 किस्त मे करके हर महीने एक -एक किस्त का निवेश यानी हर महीने 10,000 हजार रुपए का निवेश करने से शेयर बाजार मे होने वाले उतार चढ़ाव को एवरेज करता है जिससे हमे नुकसान होने की संभावना काफी कम होता है।
-
ज्यादा रिटर्न –
आज के दौर मे अगर आप अपना पैसा बैंक या पोस्ट ऑफिस में जमा कराते हैं चाहे वह फिक्स डिपॉजिट हो या आरडी (RD) आपको उन जमा पैसों पर सिर्फ 6 से 8 परसेंट तक ही ब्याज मिल पाता है लेकिन अगर आप सिप(SIP) में लंबी अवधि के लिए निवेश करते हैं तो आपको 10 से 15 परसेंट तक का रिटर्न आसानी से प्राप्त हो जाएगा जोकि एक बहुत बड़ा अंतर है
-
निवेश करने में आसानी-
सिप(SIP) में निवेश करने मैं बहुत ही आसानी है इसमें निवेश करने के लिए आपको चुने गए म्युचुअल फंड को अपने बैंक अकाउंट से लिंक करना होता है जिससे आपके द्वारा तय की गई तारीख को आपके द्वारा तय की गई रकम आपके बैंक अकाउंट से अपने आप ही कट जाता है और यह आपके द्वारा चुनी गई म्यूच्यूअल फंड में जमा हो जाता है। आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं होती है
-
SIP से पैसे निकालने मे आसानी-
दोस्तों अगर आपका पैसा बैंक फिक्स डिपॉजिट मे जमा है या पोस्ट ऑफिस ,LIC या और भी किसी फाइनैंसिंग इंस्टीट्यूट मे जमा है और जब आप अपने पैसे को वहां से निकलना चाहते है तो आप को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है । किसी भी डिपॉजिट या पॉलिसी की ऑरिजनल पेपर से लेकर आधार कार्ड और पैन कार्ड तक आप को जमा करने के बाद भी आपको और भी बहुत सारी फॉर्मेलिटी करने के बाद ही आप का पैसा मिल पाता है, और अगर गलती से कही आपका पॉलिसी या डिपॉजिट के पेपर गुम हो जाये तो फिर आपको कितनी परेशानी का सामना करना पड़ेगा यह आप सोच भी नही सकते है।
लेकिन अगर आप किसी सिप(SIP) के माध्यम से किसी म्यूच्यूअल फण्ड मे निवेश करते है तो आपको किसी भी समय जब आप अपना पैसा निकलना चाहते है तो आपको किसी भी प्रकार की डॉक्युमेंट की जरूरत नही होता है बस आपको म्यूच्यूअल फण्ड के ऑफिस में जाकर एक छोटा सा फॉर्म भरना होता है या फिर आप यह काम ऑनलाइन भी कर सकते है फिर आपको म्यूच्यूअल फण्ड के ऑफिस जाने की भी जरूरत नही पडेगा।
What is SIP in Hindi के इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको यह बताने की कोशिश किया कि सिप(SIP) में निवेश करने के क्या फायदे है। हमे आशा ही नही बल्की पूर्ण विशवास है कि आपको सिप(SIP) के बारे मे पूरी जानकारी मिल गया होगा अगर फिर भी आपको किसी प्रकार का संदेह या सवाल आपके मन में है तो आप हमें [email protected] पर email कर सकते है। या कॉमेंट के द्वारा भी आप अपना सवाल पूछ सकते है। धन्यवाद
Post By:Pankaj Kumar