What is VFX in Hindi and What is CGI: आजकल VFX का नाम खूब सुनने में आ रहा है। बहुत सारे लोग इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं कि आखिर VFX होता क्या है? BFX कैसे काम करता है? और किस-किस मूवी में VFX का इस्तेमाल किया गया है? तो दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि VFX क्या होता है? What is VFX in Hindi, VFX कैसे काम करता है? और किस-किस मूवी में VFX का यूज़ किया गया है, इन सभी सवालों का जबाब
बीते कुछ सालों में VFX शब्द कुछ ज्यादा पॉपुलर नहीं हुआ था लेकिन जब बॉलीवुड की फिल्म ‘बाहुबली‘ रिलीज हुई तो सभी लोग यह जानने के लिए उत्सुक हो गए कि बाहुबली में इतने मनमोहक, इतने सुंदर और शानदार सीन बनाए कैसे गए? क्योंकि असली दुनिया में ऐसे सीन का होना असंभव है। नामुमकिन है जब इसके बारे में जानने की कोशिश की गई तब पता चला किसके पीछे VFX टेक्निक है। जिसका इस्तेमाल करके फिल्म बाहुबली में इतने शानदार और मनमोहक दृश्य तैयार किए गए।
Also Read:- सिनेमा कैसे पैसा कमाते हैं?
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए हम यहां बता दें कि हॉलीवुड के फिल्मों में ज्यादातर सीन VFX टेक्निक्स से ही बनाए जाते हैं। फिर वह चाहे दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘अवतार’ हो या फिर टाइटैनिक हो दोनों फिल्मों में VFX टेक्निक का बड़े स्तर पर इस्तेमाल किया गया था। टाइटैनिक फिल्म में जो विशाल और भयानक समुद्र दिखाया गया था दरअसल दोस्तों असल में वह एक फूल था, जिसे VFX टेक्निक का इस्तेमाल करके उसे एक बड़ा समुंद्र बना दिया गया था। तो वहीं फिल्म अवतार में दूसरी दुनिया के 10 फीट लंबे अजीबो-गरीब लोग बनाए गए थे। अब आपको बतलाते हैं कि आखिर में VFX होता क्या है?
VFX क्या होता है? What is VFX in Hindi
दोस्तों आजकल फिल्मों में VFX टेक्निक का इतना इस्तेमाल हो रहा है, कि आप जानना चाहेंगे कि VFX होता क्या है? BFX को ‘विजुअल इफेक्ट्स’ भी कहते हैं। विजुअल इफेक्ट्स अर्थात VFX को बनाने के लिए कंप्यूटर में बड़े बड़े ‘एडिटिंग सॉफ्टवेयर’ का इस्तेमाल किया जाता है। इस टेक्निक का ज्यादा इस्तेमाल फिल्म बनाने के काम में किया जाता है। हॉलीवुड के फिल्मों में तो इसका इस्तेमाल बहुत ज्यादा होता है, लेकिन अब बॉलीवुड में भी इसका इस्तेमाल किया जाने लगा है। जैसे कि शाहरुख खान की फिल्म आई थी Ra.One सलमान खान की फिल्म Kick और रितिक रोशन की फिल्म Krrish में भी इस टेक्निक का बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल किया गया था। What is VFX in Hindi
हालांकि अब हर आने वाली फिल्म VFX टेक्निक का इस्तेमाल होने लगा है, क्योंकि इस टेक्निक का इस्तेमाल करके फिल्म में किसी भी सीन को अपने हिसाब से सुंदर और भव्य बनाया जा सकता है। और इसमें खर्चा भी बहुत कम आता है। आज के समय में विजुअल इफेक्ट्स का इस्तेमाल मूवी बनाने में बहुत ज्यादा किया जाता है। अगर आप कोई ऐसी मूवी देख रहे हो जिसके किसी सीन को देखकर आपको लगता हो कि असल में यह संभव नहीं है, मुमकिन नहीं है तो बस आप समझ लीजिए कि वह सीन विजुअल इफेक्ट्स की मदद से बनाया गया है। यह रियल नहीं है। What is VFX in Hindi
BFX कैसे काम करता है? How to Work VFX
अब हमें यह तो पता ही है कि बड़े शानदार और भव्य सीन बनाने में कंप्यूटर में बड़े-बड़े VFX ‘एडिटिंग सॉफ्टवेयर’ का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन सवाल यह है कि VFX क्या है? और यह काम कैसे करता है? तो किसी भी सींस का विजुअल इफेक्ट्स बनाने के लिए सबसे पहले डायरेक्टर और एक्टर द्वारा उस सीन की शूटिंग कर ली जाती है। जब एक्टर एक्टिंग करता है तो उसके पीछे एक ग्रीन या फिर ब्लू कलर का एक बैकग्राउंड लगा दिया जाता है। जिससे कि बाद में उसके बैकग्राउंड को बदलने में आसानी हो जाए। किसी भी सीन में एक्टर को एक्टिंग कर लेने के बाद से कंप्यूटर में मौजूद VFX सॉफ्टवेयर से एडिट किया जाता है। VFX से उस ग्रीन या ब्लू बैकग्राउंड को बदल कर वहां पर एक भव्य और शानदार बैकग्राउंड लगा दिया जाता है।
इस तरह से विजुअल इफेक्ट्स का इस्तेमाल करके किसी भी सीन को बेहतरीन और शानदार बनाया जा सकता है। दोस्तों जब हम VFX की बात कर रहे हैं तो यहां पर थोड़ा सा CGI के बारे में भी जान लेना बहुत जरूरी है।
CGI क्या है और इससे क्या होता है? What is CGI in Hindi
CGI का पूरा मतलब होता है ‘कंप्यूटर ग्राफिक्स इमेज’। इस टेक्निक का इस्तेमाल आजकल के सभी फिल्मों में हो रहा है। वजह सीधी-सी है कि CGI के इस्तेमाल से किसी भी तरह का सेट हम तैयार कर सकते हैं। जो देखने में बिल्कुल असली जैसा ही होता है, इसे फिल्म में इस तरह से इस्तेमाल किया जाता है कि आप असली और नकली में फर्क ही नहीं कर सकते। साथी आपका सेट बनाने का हजारों लाखों का खर्चा भी बच जाता है। What is VFX in Hindi
अगर आपने हॉलीवुड की फिल्म अवतार देखी हो तो इस फिल्म में पूरी की पूरी कंप्यूटर ग्राफिक्स इमेज यानी कि CGI और VFX का इस्तेमाल किया गया था। CGI से आप बड़े बड़े विशाल सेट बना सकते हैं। स्पेस भी बना सकते हैं, डायनासोर बना सकते हैं, परमाणु विस्फोट बना सकते हैं, और आपकी कल्पना शक्ति पर निर्भर करता है कि आप क्या-क्या बना सकते हैं। यानी आप जो भी सोच सकते हैं वह CGI टेक्निक से बना सकते हैं।
अब तो आप जान ही गए होंगे की VFX क्या होता है VFX कैसे काम करता है? और CGI क्या होता है और CGI क्या काम करता है?
उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह पोस्ट What is VFX in Hindi पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा पोस्ट पसंद आता है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए, और इस पोस्ट के बारे में अपनी प्रतिक्रिया हमें कमेंट बॉक्स में जरूर लिखिए। धन्यवाद॥
गजब की जानकारी शेयर की भाई आपने,मेरे को आप की पोस्ट बहुत पसंद आई
Nice Article
Aapne bohot acche likhe Hain.
हर बार मेरा दिल ही जीत जाते हो जाते हो ऐसा ही लिखिए
aapki post bhut acchi hai padh kr acha laga thanks